सिद्धार्थनगर : डुमरियागंज में धूमधाम से मनाई गई अम्बेडकर जयंती | क्या बोले इंजीनियर इमरान लतीफ
1 min read
रिपोर्ट तौकीर असलम
सिद्धार्थनगर : डुमरियागंज क्षेत्र में अंबेडकर जयंती का भव्य और उत्साहपूर्ण आयोजन हुआ। क्षेत्रभर से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के अनुयायियों ने जुलूस निकालकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके आदर्शों को याद किया। इस मौके पर पूरा माहौल उमंग और जोश से भरा हुआ था। विभिन्न राजनीतिक दलों और संगठनों ने स्टॉल लगाकर जलपान का इंतजाम किया और जुलूस में शामिल लोगों का गर्मजोशी से स्वागत किया।
आम आदमी पार्टी के नेता, इंजीनियर इमरान लतीफ़, ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैदौला चौराहे पर जुलूस का स्वागत किया। अपने संबोधन में उन्होंने बाबा साहब को उनके अद्वितीय व्यक्तित्व और योगदान के लिए याद किया। उन्होंने बाबा साहब को महान समाज सुधारक, विश्वप्रसिद्ध अर्थशास्त्री, समाजिक न्याय के योद्धा, और भारतीय संविधान के निर्माता के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि उनके विचार और संघर्ष हर पीढ़ी को प्रेरणा देते रहेंगे।
इमरान लतीफ़ ने कहा, “बाबा साहब ने सामाजिक न्याय, समानता और स्वाभिमान की जो अलख जगाई, वह आज भी हमारा पथप्रदर्शन करती है। देश के शोषित, वंचित, पीड़ित, कमजोर, गरीब, मजदूर, अल्पसंख्यक, दलित और पिछड़े वर्ग सदैव उनके योगदान के लिए ऋणी रहेंगे। उनकी शिक्षाएं और विचार नफरत और भेदभाव के खिलाफ लड़ाई लड़ने का हौसला देती हैं।”
इस अवसर पर अनुयायियों ने न केवल बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, बल्कि उनके जीवन और संघर्ष की चर्चा कर उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया। क्षेत्र में जगह-जगह भव्य जुलूस निकाले गए, जिनमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। पूरे क्षेत्र का माहौल उत्सव और उल्लास से सराबोर था, और हर कोई बाबा साहब के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट करने में जुटा रहा।
इस तरह अंबेडकर जयंती न केवल एक पर्व थी, बल्कि सामाजिक समानता और न्याय के प्रति सम्मान व्यक्त करने का अवसर भी। यह आयोजन बाबा साहब के जीवन और कार्यों की अमूल्य विरासत को आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाने का एक माध्यम भी साबित हुआ।