9 वर्षीय सय्यदा फ़रवा इबाद ने 27 वें रमजान अलविदा को पहला रोजा मुकम्मल किया,मिल रहा मुबारकबाद

तौकीर असलम,इंडिया टाइम्स न्यूज एजेंसी
डुमरियागंज,सिद्धार्थ नगर(29/03/2025)
रमज़ान का महीना अपने अंतिम दौर में चल रहा है। लेकिन बच्चों के द्वारा रोज़े शुरू करने का सिलसिला लगातार जारी है।इसी क्रम में डुमरियागंज तहसील के अंतर्गत आने वाले वासा दरगाह गाँव निवासी आप नेता इंजीनियर इमरान लतीफ़ की 9 वर्षिय बेटी सय्यदा फ़रवा इबाद ने अलविदा जुमा यानी 27 वें रमज़ान को अपना पहला रोज़ा मुकम्मल किया।इस मौके पर क़ाज़ी अफसर हमीद इमरान प्रधान,रजत चौरसिया,प्रदीप पाण्डेय,इमरान ख़ा, राजू उस्मानी,फरीद क़ाज़ी,सुभाषिनी मिश्रा,गुलरेज़ रिज़वी अहमद वहीद,फरहान आदि समेत तमाम रिश्तेदारों और पारिवारिक मित्रो ने ने मुबारकबाद और दुआएं दी