असम में राहुल गांधी को मंदिर में रोके जाने के विरोध में कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री का फूंका का पुतला

ब्योरो रिपोर्ट/ गोरखपुर
गोरखपुर में कांग्रेस पार्टी की जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान के नेतृत्व में आज कार्यकर्ताओं ने टाउन हॉल स्थित गांधी प्रतिमा के पास असम में राहुल गांधी को मंदिर में जाने से रोकने के विरोध में असम के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रतीकात्मक पुतला फूका। और मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी को मंदिर में पूजा करने जाने से रोका गया जिसका कांग्रेस पार्टी घोर निंदा करती है आज प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का पुतला फूक करके हम लोगों ने विरोध दर्ज कराया है भाजपा सिर्फ धर्म के नाम पर राजनीति करती है। महंगाई और बेरोजगारी की बात नहीं करती है धर्म के नाम पर सिर्फ राजनीति करके नफरत फैलाने का काम कर रही है। वही कोतवाली थाना क्षेत्र के नगर निगम चौकी प्रभारी के तहरीर पर निर्मला पासवान सहित दो दर्जन कार्यकर्ताओं पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।