यूपी जोड़ो यात्रा में शामिल हुए लोकसभा श्रावस्ती भावी प्रयाशी कांग्रेस नेता जावेद अशरफ़ ख़ान

रिपोर्ट कमर खान
श्रावस्ती : राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से प्रेरित इस यात्रा की शुरुआत कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की अगुवाई में सहारनपुर से 20 दिसंबर को हुई, यात्रा इस समय बिजनौर से गुज़रते हुए मुरादाबाद की तरफ़ बढ़ रही है जिस का समापन जनवरी के पहले सप्ताह में लखनऊ में होगा।
यात्रा का उद्देश्य भारत जोड़ो यात्रा का संदेश जन जन पहुंचाना, जनहित के मुद्दों पर जनता से संवाद करना और अभूतपूर्व महंगाई, प्रचंड बेरोज़गारी पर और समाज में नफ़रत मिटा कर मुहब्बत और भाईचारा का पैग़ाम देना है।