नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9454434926 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें

ITN Hindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, National news,State news, City news, ITN hindi

समाजवादी पार्टी की महिला प्रकोष्ठ की जिला महासचिव शाहजहाँ खातून नहीं रही




आज हमने अपने एक ऐसे नेता को खोया है जो हमेशा गरीबों और मजलूमों के हक के लिए हमेशा खड़ी रहती थी : समाजवादी परिवार

इटवा सिद्धार्थनगर : डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के बगहवा गाँव की रहने वाली समाजवादी पार्टी कि महिला प्रकोष्ठ की जिला महासचिव अब नहीं रही। पिछले माह स्वास्थ्य खराब होने के कारण इनका इलाज चल रहा था। चार दिन पहले हालत ज्यादा खराब होने कारण उन्हें डाकटर राम मनोहर लोहिया लखनऊ में इलाज क लिये भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान कल सोमवार को इनका इनतेकाल हो गया। मंगलवार को उनके पैतृक गाँव बगहवा में मीरा बाबा स्थित कब्रिस्तान में लोगों कि भरी संख्या की मौजूदगी में सुपूर्दे खाक किया गाय।

इस दौरान श्रधांजलि देने वालों का ताता लगा रहा जिसमें समाजवादी पार्टी जिले के क़द्दवार नेता व क्षेत्र के सम्मानित लोगों मौजूद रहे। समाजवादी पार्टी की पिछले तीस वर्षों से विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने का कार्य कर रही थी। समाजवादी पार्टी के क़ददावर नेता राम फेर यादव ने शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के लिये यह बहुत बड़ी छती है जिसे भरा नहीं जा सकता है। अजय यादव ने कहा आज हमने समाजवादी पार्टी के एक सच्चे सिपाही को खो दिया है जिसकी कमी हमेशा खलेगी, वही इरफान मलिक ने दुख प्रकट करते हुए कहा की उनसे हमारे परिवारीक के संबंध थे आज हमने अपने परिवार के एक सदस्य को खो दिया है जिसकी कमी हमेशा खलेगी। ओबेदुर्रहमान ने कहा आज हमने अपने एक ऐसे नेता को खोया है जो हमेशा गरीबों और मजलूमों के हक में हमेशा खड़ी रहती थी वह हमेशा याद आएंगी एम. नईम कहा हम ने एक ऐसे नेता को खोया है जो जमीन से जुड़ी हुई थी लोगों की हक की लाडाई लड़ रही थी व उनसे जो हो सकता था मदद करती थी उनकी कमी हमेशा खालेगी।
लाल जी यादव, घिस्यावन यादव, आरज़ू, शमशेर, रफीक, अहमद, जगनारायण, राम कुमार, बहर्ची, सुरेश, नफेस मलिक, ओम प्रकाश, कमूर्ज़मा, बच्चा राम बौद्ध, राजांदार चौधरी, ईरफान मिर्ज़ा, विजय अग्रहरि, अफसर रिज़वी, एस के मेहंदी, नौशाद मलिक, अजय चौधरी, इंद्रासं त्रिपाठी, अनिता द्विवेदी, पुत्तां भाई, बबलू मलिक आदि ने संवेदना प्रकट की है।


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »