प्रथम पुण्यतिथि पर नम आंखों से याद किए गए मलिक कमाल युसूफ

पूर्व विधायक राम प्रसाद चौधरी ने इस अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा की मालिक कमल यूसुफ से बहुत गहरा नाता रहा है वह हमेशा कहा करते थे परिस्थितियों चाहे जितनी भी विषम हो उनका सामना हमेशा करना चाहिए।
सिद्धार्थ नगर : डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के अगया मैरिज हॉल में पूर्व विधायक मंत्री मलिक कमाल युसूफ की प्रथम पुण्यतिथि कार्यक्रम का हुआ आयोजन कार्यक्रम में प्रदेश व मंडल के नेताओं ने शिरकत की कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व मंत्री की फोटो पर पुष्प अर्पित कर शुरुआत की गई सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रोफेसर अख्तरुल वासे ने कहा मलिक कमाल युसुफ के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में जो कार्य किया गया है उसको भूलाया नहीं जा सकता है उनके द्वारा स्थापित हाई स्कूल, इंटर कॉलेज, डिग्री कॉलेज, कन्या इंटर कॉलेज इस बात की गवाही दे रहे हैं पूर्व विधायक राम प्रसाद चौधरी ने इस अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा की मालिक कमल यूसुफ से बहुत गहरा नाता रहा है वह हमेशा कहा करते थे परिस्थितियों चाहे जितनी भी विषम हो उनका सामना हमेशा करना चाहिए।
पूर्व विधायक अनिल सिंह ने कहा कमाल साहब हिंदू मुस्लिम एकता के सच्चे पुरोधा थे राजनीति में उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला। लखनऊ से चलकर आए दीपक मिश्रा ने कहा आज इस मंडल में समाजवाद का जो झंडा बुलंद है इसमें माननीय मलिक कमाल यूसुफ का बहुत बड़ा योगदान रहा है और इसे भुलाया नहीं जा सकता । पूर्व विधायक मसूद आलम खान ने कहा कि हमने विधानसभा में स्वर्गीय मलिक कमाल यूसुफ को अपने क्षेत्र की जन समस्या को लेकर विधानसभा में लड़ते हुए देखा है वह बहुत ही खुशमिजाज और मिलनसार लोगों में से थे और जब भी मिलते तो उनकी बातों में हमेशा अपनापन रहता था और कुछ ना कुछ सीखने को मिलता था सभा को संबोधित करते हुए लाल जी यादव ने कहा की स्वर्गीय मंत्री जी समाजवाद में हमेशा विश्वास रखते थे और समाजवादी पार्टी के स्थापक सदस्यों में से रहे। उनके इस सहयोग को भुलाया नहीं जा सकता। पुष्कर आदित्य सिंह ने कहा कि स्वर्गीय विधायक जी द्वारा हमेशा समाज की एकता और अखंडता को बल दिया जाता था और इसी को वो हमेशा ऊपर रखते थे। इस मौके पर डॉक्टर अब्दुल मन्नान, चिंकू यादव, अतिकुर्रहमान, गौरव मिश्रा, राजेश द्विवेदी, घिसियावन यादव, मोनू दुबे, सुफियान अख्तर, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी हरिशंकर सिंह पप्पू श्रीवास्तव, मारकंडे पांडे, कुंवार आनंद सिंह आदि कई वक्ताओं ने सभा को संबोधित कर अपने अपने अनुभव को बयान किया।
पप्पू श्रीवास्तव, डॉक्टर अफाक फैसल मलिक, साकिब, मलिक गुफरान, दिनेश पांडे, अब्दुल अली, सलमान मलिक, फहद मलिक, अफजल मलिक, फुजेल उर्फ बबलू आदि लोग भारी संख्या में मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सागीर खासकर ने किया। मुख्य अतिथि प्रोफेसर अख्तरुल वासे रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक राम प्रसाद चौधरी ने की। कार्यक्रम का आयोजन मलिक कमाल यूसुफ फाउंडेशन द्वारा किया गया वह इरफान मलिक के नेतृत्व में आयोजित किया गया।
रिपोर्ट सिद्धार्थनगर ब्यूरो