लखनऊ पुलिस नहीं मानती उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के आदेश
1 min read
लखनऊ समाचार
लखनऊ पुलिस नहीं मानती उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के किसी आदेश को दिनांक 20-06-2023 को आयोग के अध्यक्ष ने लखनऊ पुलिस आयुक्त को आयोग के कार्यालय में 2 .00 बजे उपस्थित होने का आदेश किया था जिसमे लखनऊ पुलिस की ओर से कोई भी उपस्थित नहीं हुवा जिस पर आयोग के अध्यक्ष ने लखनऊ पुलिस आयुक्त को आयोग के कार्यालय में दिनांक 27-06-2023 को 10.30 बजे पुनः उपस्थित होने का सम्मन जरी किया है देखना है कि लखनऊ पुलिस आयोग के इस सम्मन का कितना पालन करती है l लखनऊ पुलिस अपने एक उप निरीक्षक तेज कुमार शुक्ला चौकी प्रभारी खंदारी बाज़ार थाना कोतवाली कैसरबाग के नियम विरुद्ध कार्यों पर पर्दा डालने पर अमादा है और सारे नियम कानूनों को ताक पर रख आयोग को ठेंगा दिखाने पर अमादा है ।
आप को बता दे कि प्रकरण मान्यता प्राप्त पत्रकार श्री तनवीर अहमद सिद्दीकी से जुड़ा है जिसे उत्तर प्रदेश सचिवालय पत्रकार संघ के अध्यक्ष श्री जैद अहमद फारुकी की शिकायत दिनांक 05-06-2023 को उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग ने संज्ञान लिया है ।
ब्यूरो रिपोर्ट लखनऊ