प्राचीन समय माता मंदिर पर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं संगीत में श्री राम कथा एवं विशाल भंडारा का हुआ आयोजन
1 min read
बलरामपुर यूपी
बलरामपुर : देवीपाटन मंदिर के पीठाधीश्वर महंत योगी मिथलेश नाथ जी महाराज,नगर पालिका बलरामपुर के चेयरमैन डॉक्टर धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू,मुख्य यजमान डॉक्टर यशोवर्धन सिंह ने व्यासपीठ का पूजन कर कथा आरंभ कराया।

श्रोताओं को संबोधित करते हुए प्रेम मूर्ति युवा संत सर्वेश जी महाराज नया घाट वशिष्ठ भवन श्री अयोध्या धाम ने प्रथम दिवस श्रीरामचरितमानस समाज का दर्पण है जैसे कोई दर्पण में देखकर अपने चेहरे को ठीक करता है उसी तरह से मानस में उतर कर के चरित्र और चित्र को ठीक कर सकता है दुख का दार्शनिक अर्थ है।

सुख की पूर्व सूचना बिनु सत्संग विवेक न होई राम कृपा बिनु सुलभ न सोई जब तक सत्संग नहीं होगा तब तक विवेक नहीं होगा विवेक की बात गोस्वामी तुलसीदास जी ने श्रीरामचरितमानस में की है आध्यात्मिक चेतना और विवेक तभी जागृत होगा जब जीवन में सत्संग सत्संग का अर्थ होता है अच्छे का शत-प्रतिशत स्पेशल यथार्थ की चर्चा हो वही सत्संग लेकिन जब प्रभु की कृपा होगी तभी पहुंचना होगा सत्संग कथा में सभी नहीं पहुंच सकते जो पहुंच जाए वह अपने आप को भाग्यशाली समझे तुलसी बाबा लिखते हैं। आवत यही सर अति कठिनाई राम कृपा बनाए राम जी की कृपा होगी तभी आना संभव है ।

उक्त अवसर पर अध्यक्ष ब्लाक प्रमुख संघ प्रवीण सिंह विक्की,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डी पी सिंह बैस, चिकित्सा अधीक्षक सुमंत सिंह चौहान, एमडी यादव प्रधान, पैगापुर स्वाति तिवारी, सुखराज यादव प्रधान गैडहवा, रंगीलाल यादव, राम कुमार गुप्ता, निरीक्षक किसलय मिश्रा, निलोफर बानो, पुजारी अनिल नाथ योगी आवर मंदिर, गौरव मिश्रा शिवम मिश्रा, छेदी राम बीडीसी, विशाल शुक्ला खजुरिया, स्वामी दयाल गुप्ता पूर्व प्रधान देवीपाटन आज हजारों श्रोता मौजूद रहे।
रिपोर्ट कमर खान
