मुल्क में अमन चैन की दुआ के साथ अदा की गई अलविदा जुमा की नमाज
1 min read
रिपोर्ट:- नौशाद ख़ान
गोंडा मनकापुर बाजार जामा मस्जिद में शुक्रवार को रमजान माह के अलविदा जुमा पर नमाजियों से जामा मस्जिद खचाखच भरी रही। रमजान के महीने में जुमा (शुक्रवार) का अपना अलग महत्व देखते हुए सुबह से ही बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक नमाज पढ़ने की तैयारियों में जुट गए।
दोपहर बाद जामा मस्जिद में अलविदा जुमा की नमाज अदा की गयी। नमाज पढ़ने से पहले जामा मस्जिद के पेश ईमाम मुनव्वर अली खान कादरी ने मस्जिद में तकरीरों में रमजान के पवित्र महीने की अहमियत बताई गई। नमाज़ में लोगों ने ख़ुदा से गुनाहों की तौबा करने के साथ रोजा रखने की ताकत देने की और मुल्क की सलामती के लिये अमन-चैन की दुआ मांगी।
इस मौके पर जामा मस्जिद के सेक्रेटरी तनवीर ख़ान सोनू, मुश्ताक़ अहमद खान, डॉ. शादाब ख़ान, राजू खान, मोहम्मद फ़ैज़, अमन खान, रहमत ख़ान, गुड्डू क़ुरैशी, डम्पी ख़ान, सहित सैकडो लोग मौजूद रहे