राजकीय विश्वविद्यालय का निर्माण जनपद बलरामपुर में ही कराए जाने की मांग

गैंसड़ी / बलरामपुर
मां पाटेश्वरी राजकीय विश्वविद्यालय का निर्माण जनपद बलरामपुर में कराए जाने की मांग को लेकर गैसड़ी प्रधान संघ अपने समर्थकों के साथ निरंतर प्रयासरत देखे जा रहे हैं बताते चलें कि विगत दिनों समाचार पत्रों के माध्यम से प्रधान संघ को जानकारी प्राप्त हुआ कि मां पाटेश्वरी राजकीय विश्वविद्यालय का निर्माण होना प्रस्तावित हो चुका है जिसका आम जनमानस ने भूरिभूरि प्रशंसा की वहीं इस बातों को लेकर समाज के लोग कुंठित महसूस करने लगे कि मां पाटेश्वरी राजकीय विश्वविद्यालय जनपद बलरामपुर में ना बनाकर बल्कि जनपद गोंडा के बाढ़ ग्रस्त इलाकों में जमीन की तलाश की जा रही है लोगों में एक बात बार बार अखर रहा है कि देवी पाटन के नाम से मण्डल नामित हुआ वह भी कार्यालय गोंडा में स्थापित हुआ है जिससे क्षेत्र के लोगों को काफी दूरियां तय करनी एक मजबूरी के समान साबित होती है और दूसरी राजकीय विश्वविद्यालय भी उसी गोंडा जिले में बनेगा तो जनपद बलरामपुर व लोकसभा क्षेत्र श्रावस्ती के महत्व पर भारी असर पड़ेगा और क्षेत्र के लोग उच्च शिक्षा से महरूम हो जाएंगे। इतना ही नहीं बल्कि क्षेत्र की जनता अपने आप को ठगा महसूस करेगी बल्कि आने वाली पीढ़ी भी बौद्धिक , मानसिक व आर्थिक रूप से तंगी की मार भी झेलते नजर आएगी अति पिछड़े क्षेत्र में शिक्षा का विस्तार करने के लिए जनहित में लाभप्रद बताते हुए गैसड़ी प्रधान संघ अध्यक्ष शिवजीत सिंह शिवा सहित अन्य पदाधिकारियों ने जनपद बलरामपुर में ही विश्वविद्यालय का निर्माण कराए जाने की मांग माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की है । यह जनपद बलरामपुर नेपाल राष्ट्र से सटे होने के नाते दोनों देशों में रोटी बेटी का संबंध सदियों से चला रहा है और इन क्षेत्रों में पिछड़े, दलितों, अनुसूचित जनजाति व गरीब असहाय मजबूर, लाचार लोग पूर्णतया निवास करते हैं जहां लोग उच्च शिक्षा के लिए तरस जाते हैं इतना ही नहीं बलरामपुर व श्रावस्ती नीति आयोग के सर्वे में आकांक्षी जिले हैं इस मौके पर अशोक वर्मा, बाबूजान, विजय बहादुर यादव, घनश्याम जायसवाल, अरसद खान, अमित कुमार तिवारी, ज़फ़र खान सहित लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट कमर खान