जिले में गठित भाजपा की बूथ समितियों का सत्यापन करेंगे भाजपा पदाधिकारी

बूथ सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत जिले के चारों विधानसभाओं में आयोजित हुई कार्यशाला ।
बलरामपुर : भारतीय जनता पार्टी द्वारा विगत दिनों से चल रहे बूथ सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत सभी बूथों पर गठित नई समितियों के सत्यापन के लिए कार्यशाला का आयोजन कर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई।
बलरामपुर विधानसभा की कार्यशाला में भाजपा क्षेत्रीय महामंत्री त्रयंबक तिवारी,उतरौला विधानसभा की कार्यशाला में पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश सिंह, गैसड़ी विधानसभा की कार्यशाला में पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह तथा तुलसीपुर विधानसभा की कार्यशाला में क्षेत्रीय कार्यसमिति सदस्य शंकर दयाल पांडे मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहें।
कार्यशाला में जिले के सभी शक्तिकेंद संयोजक,शक्तिकेंद्र सत्यापन अधिकारी,शक्तिकेंद्र सोशल मीडिया इंचार्ज एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
रिपोर्ट कमर खान