सपा से चेयरमैन प्रत्याशी अय्यूब कुरैशी ने मालिन बस्तीयों में बांटा फल और मिठाई
1 min read
बाराबंकी : हैदरगढ़ से समाजवादी पार्टी के संभावित चेयरमैन प्रत्याशी सामाजिक कार्यकर्ता अय्यूब कुरैशी के जन्मदिन पर नगर पंचायत के मालिन बस्ती में गरीब बेसहारा लोगों के बीच चेयरमैन प्रत्याशी सामाजिक कार्यकर्ता अय्यूब कुरैशी के बड़े पुत्र और समर्थको ने फल और मिठाई देकर जन्मदिन और नए वर्ष की अवसर पर फल एवं मिठाईया ..देकर जन्मदिन मनाया।
और मालिन बस्ती के गरीब बेसहारा परिवार से कहा कही भी कभी भी कोई मदद की जरूरत हो आपका बेटा आपका भाई आपके साथ है ये सुनकर बस्ती के लोगो के चेहरे बार मुस्कान आ गई।
अरमान क़ुरैशी द्वारा अपनी टीम के साथ हैदरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद पर मरीजो को फल एवं मिठाई बांटी गई उसके पश्चात जरूरत मंदो नगर के वार्डो में जा कर फल ,एवं मिठाइया बांटी गई अय्यूब क़ुरैशी का कहना है कि मैं ऐसे ही जरूरत मंद लोगो की सेवा करता रहूँगा।
साथ मे शामिल रहे रानू हाशमी, आमिर क़ुरैशी, उसामा, मेराज राईन, फैज़ान खान, दावूद मालिक, सलमान शेख, ताज, अंकित दिवेदी, ओम सोनी, अंकित सोनी, तल्हा, महफूज़, साकिब, कैफ, अख्तर होंडा सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मेराज अहमद