एल.एस.एस. पचपेड़वा व क्षेत्रीय सहकारी समिति हरखड़ी में यूरिया खाद पाकर किसानो के खिले चेहरे

चपेड़वा / बलरामपुर : एल.एस.एस. पचपेड़वा खाद गोदाम रजडेरवा में स्थापित है जहां आज 700,बोरी वा क्षेत्रीय सहकारी समिति हरखड़ी पचपेड़वा में 700, बोरी यूरिया का वितरण किया गया, गैसड़ी में भी 700 बोरी यूरिया वितरण किया गया एलएसएस पचपेड़वा के सचिव धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि सभी किसानों को यूरिया उपलब्ध कराया जा रहा है।
किसानो को इस समय यूरिया की सख्त जरूरत है वही क्षेत्रीय सहकारी समिति हरखड़ी के सचिव अजीत कुमार मिश्र ने सुबह 6:00 बजे से ही यूरिया खाद किसानों में वितरण करना शुरू कर दिए एलएसएस पचपेड़वा खाद लेने पहुंचे किसान आलम जगन्नाथ यादव, बुधराम यादव, सलमान खान, राजू पाठक, मुनव्वर रोमी जयसवाल, कमर खान, नफ़ीस अहमद, फ़ख़रुद्दीन खान, जमशेद अहमद, दिनेश यादव आदि लोगों ने बताया कि सभी किसानों को यूरिया दिया गया है लेकिन अभी तमाम किसान को यूरिया की सख्त जरूरत है जिसको देखते हुए शासन को और यूरिया उपलब्ध कराया जाय। अगर इसी तरह यूरिया खाद का वितरण लगातार तीन दिन हो जाए तो किसानों की समस्या पूर्णतया हल हो जाएगी।
रिपोर्ट कमर खान