बाराबंकी : स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं ने पैर में जूता पहने ही कर दिया पुष्प अर्पित

हैदरगढ़ बाराबंकी : पद पाने के लिए आतुर अपने आप को सपा का सच्चा सिपाही बताने वाले आज नेता जी के जन्मदिन पर पैर में जूता पहने हुए उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर रहे हैं इस समय वहा पर पुराने समाजवादी भी मौजूद रहे किसी की अपनी मर्यादा याद नहीं आई समाजवादी सोच के व्यक्ति के द्वारा ऐसी कृति करना सपा समर्थको में भारी रोष उत्पन्न कर रहा है।
“जो अपनी पार्टी के मुखिया का सम्मान करना नहीं जानता वो जनता को सम्मान कैसे देगा।”
निकाय चुनाव में ये महारथी अपनी दावेदारी भी पेश कर रहे हैं सपा संरक्षक रहे स्वर्गीय नेता श्री मुलायम सिंह यादव जी के चित्र पर जूता पहनकर माल्यार्पण करना अत्यंत निंदनीय और घोर अपमान है ।
जो अपनी पार्टी के मुखिया का सम्मान करना नही जानता वो हैदरगढ़ की जनता को सम्मान कैसे देगा। हैदरगढ़ कस्बे के एक कार्यक्रम में समाजवादी सोच के विपरीत अपनी मर्यादा भूले ऐसी सोच के व्यक्ति द्वारा स्वर्गीय नेता मुलायम सिंह यादव जी के चित्र पर जूता पहनकर माल्यार्पण किये जाने की इस घटना से पूरा समाजवादी पार्टी परिवार दुःखी है।
ब्यूरो रिपोर्ट बाराबंकी