फल व मिठाई बांटकर कर मनाया गया नेता जी मुलायम सिंह का जन्मदिन

बाराबंकी यूपी : नेता जी स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव जी के जन्मदिन के अवसर पर अय्यूब क़ुरैशी चेयरमैन प्रत्याशी नगर पंचायत हैदरगढ़ के बड़े पुत्र अरमान क़ुरैशी द्वारा अपने सैकड़ो समर्थको के साथ भैया हर्षित राज कुमार जी की अगुवाई में जरूरत मंदो को फल ,मिठाई आदि वितरित की गई साथ साथ हैदरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजो को फल बाट कर नेता जी के जन्मदिन को मनाया गया।
हर्षित राजकुमार सिंह ने कहा नेता जी हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे। समाजवादी पार्टी को मजबूत करेंगे नेता जी के बताए पद चिन्हों पर चलकर समाज सेवा करेंगे माननीय नेता जी हमेशा हमारे ह्रदय में जीवित रहेंगे।
मुलायम सिंह यादव अमर रहेंगे इस अवसर पर राजू सिंह सोनिकपुर यूवराज सिंह रानू हाशमी इस्माइल राइन आमिर कुरैशी मेराज राइन अतुल सिंह फैजान खान सुहेल कुरैशी कैफ कुरैशी फिरोज कुरैशी फिरोज भांजे अदित सिंह अंकित दिवेदी गोलू फैजू शादाब सिवा रेहान नसीब अली साद सैफ सोनू शुक्ला बाबू शाह आदि सामिल रहे।
रिपोर्ट – मेराज अहमद