मुबारकपुर चौराहे पर कैंडल मार्च निकालकर दलित बहनों को श्रद्धांजलि की गई अर्पित

संवाददाता कुतबुद्दीन सिद्दीकी| इंडिया टाइम्स समाचार एजेंसी | बलरामपुर यूपी | 17 सितंबर 2022 |
सादुल्लाह नगर/बलरामपुर: लखीमपुर खीरी जनपद में दलित बहनों की दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना पर भारतीय किसान यूनियन समाज बलरामपुर जिलाध्यक्ष कृष्ण मुरारी उर्फ कृष्णा एवं पदाधिकारियों ने कैंडल मार्च कर दोनों बहनों को श्रद्धांजलि दी और दोषियों को फांसी देने की मांग की।
भारतीय किसान यूनियन जिला सचिव जोखूराम शर्मा ने कहा कि महिला उत्पीडन अपराध लगातार बढ़ रहे है जो कि निंदनीय है। इस दौरान भाकियू सोशल मीडिया प्रभारी अब्दुल अलीम , हरिशंकर वर्मा , संतराम प्रजापति , मुसीबत राम भारती, मुबारकपुर क्षेत्र पंचायत सदस्य गुलज़ार अहमद , राजकुमार सोनकर , कोसीराम निषाद आदि तमाम सदस्य मौजूद रहे।