प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर पोषण अभियान एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का किया गया आयोजन।

रिपोर्ट कमर खान | इंडिया टाइम्स समाचार एजेंसी | पचपेड़वा बलरामपुर | 17 सितंबर 2022 |
♦आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र पचपेड़वा बलरामपुर पर प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर पोषण अभियान एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
पचपेड़वा/बलरामपुर : शनिवार को आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र पचपेड़वा बलरामपुर पर प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर पोषण अभियान एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंगल थारू पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं डॉ एस के वर्मा वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष,अशीष कुमार वर्मा क्षेत्राधिकारी इफको–बलरामपुर, इं एस के पांडेय वरिष्ठ वैज्ञानिक, कृषि अभियंत्रण, डॉ सियाराम वरिष्ठ वैज्ञानिक सस्य विज्ञान, डॉ जगवीर सिंह, वरिष्ठ वैज्ञानिक मृदा विज्ञान, डॉ प्रमोद कुमार, वैज्ञानिक–मत्स्य एवं कमलेश चौधरी इफको–एमसी उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि मंगल थारू ने कृषकों को सही पोषण, वृक्षारोपण के साथ मृदा संरक्षण के बारे में जोर दिया, साथ ही इफको नैनो यूरिया तरल का उपयोग दानेदार यूरिया की जगह करने का आग्रह किया। डॉ एस के वर्मा ने दैनिक आहार में सब्जियों एवं फल के महत्व और इसके लाभ के बारे में अवगत करवाया। डॉ सियाराम ने कृषि विश्वविद्यालय एवं कृषि विज्ञान केंद्र से निकली बायो फोर्टीफाइड प्रजातियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। इफको के क्षेत्र अधिकारी अशीष कुमार वर्मा ने इफको नैनो यूरिया तरल और इफको के अन्य उत्पाद के उपयोग विधि और इससे होने वाले लाभ के बारे में विस्तृत चर्चा की।कार्यक्रम के अंत में किसानों को पोषण अभियान के अंतर्गत सब्जी बीज के किट और फलदार वृक्षों का वितरण किया गया।