बलरामपुर : करंट लगने से सात वर्षीय अर्पित की मृत्यु
1 min read
रिपोर्ट कमर खान | इंडिया टाइम्स समाचार एजेंसी | गैसड़ी बलरामपुर | 17 सितंबर 2022 |
गैसड़ी / बलरामपुर : स्थानीय थाना क्षेत्र गैसड़ी के अंतर्गत NH-730 मार्ग पर रजडेरवा चौराहे के पास करंट की चपेट में आने से 7 वर्षीय बालक की मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार अर्पित गुप्ता पुत्र संजय गुप्ता 7 वर्षीय रजडेरवा चौराहे पर एक सरिया सीमेंट के दुकान के पास रखे सरिया जो विद्युत पोल के पास रखा था सरिया में करंट उतरने से अर्पित गुप्ता करंट की चपेट में आ गए कोतवाल ओपी सिंह चौहान ने बताया कि संजय गुप्ता पचपेड़वा के निवासी हैं जो रजडेरवा चौराहे पर पानी पुरी का दुकान लगाते हैं बीती रात लगभग 9:00 बजे अपने घर से सामने एक दुकान पर खाना देने जा रहे थे उनके साथ उनका 7 वर्षीय बच्चा अर्पित भी था जोकि करंट की चपेट में आ गया जिसे लेकर सीएचसी गैसड़ी लाये जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया शव का पंचनामा कर के पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।