गोंडा : भवन निर्माण कार्यो में लाएं तेजी : आयुक्त देवीपाटन मंडल

संवाददाता शरफुद्दीन खान | इंडिया टाइम्स समाचार एजेंसी | गोंडा यूपी| 16 सितंबर 2022 |
गोंडा (आईपीएन) : आयुक्त सभागार में मंडलीय सड़क निर्माण तथा अन्य निर्माण कार्यों (सड़क निर्माण को छोड़कर) की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए आयुक्त एम0पी0 अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह निर्माण कार्यों में तेजी लाएं उन्होंने कहा कि अधिकारी स्वयं निर्माण कार्यों की जांच करें तथा निर्माण कार्यों में गुणवत्ता व समय सीमा का विशेष ध्यान रखा जाए।
उन्होंने कहा है कि जिन परियोजनाओं की तकनीकी जांच लंबित है उनकी जांच शीघ्र पूर्ण कराकर परियोजनाएं संबंधित विभागों को शीघ्र हस्तांतरित आयुक्त कार्यदायी संस्थाओं द्वारा जीएसटी का भुगतान कर देने से धनाभाव के कारण जो परियोजनाएं रुकी है, उसके लिए तत्काल पत्र भिजवाने के लिए निर्देश दिए हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंडल में जो भी कार्य रुके हुए हैं संबंधित अधिकारी उच्च अधिकारियों से समन्वय कर रुके हुए कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। इसके उपरांत आयुक्त मंडल में कार्यदाई संस्थाओं की समीक्षा बैठक में भवन निर्माण से संबंधित कार्यदाई विभागों पैक्सफेड, सी.एल.डी.एफ, सी.एण्ड. डी.एस., आवास विकास परिषद, उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड, पुलिस आवास विकास, राजकीय निर्माण निगम, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, यूपी सिडको, विद्युत विभाग तथा जल निगम आदि कार्यदाई संस्थाओं के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई।
बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त, संयुक्त कृषि निदेशक एल.बी.यादव, मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग गोंडा विनोद कुमार, प्रधानाचार्य आई. टी. आई अनिल वर्मा,जल निगम सौरभ सुमन, अवर अभियंता लोक निर्माण विभाग श्रावस्ती एस. के. हरित तथा संबंधित विभागीय अधिकारी और कार्यदायी संस्थाओं के पदाधिकारी मौजूद रहे।