माफिया से पाई-पाई वसूलेंगे : सीएम योगी आदित्यनाथ
1 min read
ब्यूरो रिपोर्ट : वाराणसी | इंडिया टाइम्स समाचार एजेंसी | 10 सितंबर 2022
♦मऊ में 161 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण किया
वाराणसी यूपी : पूर्वांचल दौरे के पहले दिन गुरुवार को मऊ जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि माफिया और उनके खानदान से पाई-पाई वसूल करेंगे। विकास कार्यों में सबसे बड़े वाधक माफिया चाहे जितने भी मजबूत हों और कहीं भी छिप पाताल से भी निकालकर उन्हें कानूनी प्रक्रिया के तहत सजा दिलवाई जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मऊ के विकास का नया इतिहास लिखा जाएगा। विकास, वेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देना भाजपा सरकार की गारंटी है। यहां जल्द मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा। इसके लिए जमीन चिह्नित करने का निर्देश दिया गया है। वंद पड़ी स्वदेशी व परदहां काटन मिल भी जल्द शुरू की जाएगी। इससे पहले सीएम ने कलेक्ट्रेट परिसर 161 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और 42 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने छात्रों को टैक्लेट और कई योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र भी वितरित किए।