सादुल्लाह नगर – नीट परीक्षा में पास होकर राशिद मलिक ने लहराया परचम।
1 min read
संवाददाता कुतबुद्दीन सिद्दीकी | इंडिया टाइम्स समाचार एजेंसी | 10 सितंबर 2022 |
नीट परीक्षा में ईटई अब्दुलाह गाँव के बेहद सामान्य परिवार से आने वाले राशिद मलिक ने अपने बुलन्द हौसले व मेहनत से NEET 2022 के इक्जाम मे 720/ 610 नम्बर व 16402 All India Rank हासिल करके अपने क्षेत्र उतरौला व माता पिता का नाम रौशन किया।

राशिद मलिक ने बताया कि 12वीं की कक्षा पास करने के बाद ही उन्होंने डॉक्टर बनने का सपना देखा था। राशिद ने कहा कि शिक्षकों और परिवार के सहयोग से उन्हें यह सफलता मिली है।
तहसील उतरौला के अंतर्गत सादुल्लाह नगर के ईटई अब्दुलाह गाँव के बेहद सामान्य परिवार से आने वाले राशिद मलिक ने अपने इस बुलन्द हौसले व मेहनत से M.B.B.S मे एडमीशन के लिए NEET 2022 के इक्जाम मे 720/ 610 नम्बर व 16402 All India Rank हासिल करके अपने जिले का नाम रौशन किया।
इस मौके पर साजिदा हास्पिटल में इस बड़ी कामयाबी पर राशिद मलिक को ईनाम व शाल पहनाकर सम्मानित किया गया और इनके इस मेहनत व लगन की हौसला अफजाई की गई । डाक्टर ऐहसास ने कहा कि राशिद की कामयाबी सैकड़ों बच्चों के लिये प्रेरणा बनेगी और राशिद के बुलन्द हौसले की उड़ान को और इस मेहनत व मशक्कत को मेरा सलाम”।

