एक कदम सुरक्षित मातृत्व अभियान का उद्घाटन

रिपोर्ट : शहाबुद्दीन फारुकी
—————————————
डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। एक कदम सुरक्षित मातृत्व अभियान जो कि 1 सितंबर से लेकर 30 सितंबर तक चलना है उसका उद्घाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेवा के अधीक्षक डॉ श्रवण तिवारी द्वारा पंचायत भवन ग्राम भटगवा, डुमरियागंज में किया गया। डॉक्टर तिवारी द्वारा महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान देखभाल पर विशेष ध्यान रखने हेतु बिंदुओं पर चर्चा किया।
तथा सभी गर्भवती को फोलिक एसिड ,आयरन फोलिक एसिड, अल्बेंडाजोल ,कैलशियम टेबलेट, गर्भावस्था की स्थिति को देखते हुए वितरित कर सेवन की विधि बताई गई।
बीएमसी यूनिसेफ शोएब अख्तर द्वारा गर्भावस्था में होने वाली जांच नवजात शिशु के टीकाकरण, सिर्फ 6 माह तक स्तनपान कराने के सम्बन्ध में विस्तार से समझाया गया। उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान विष्णु श्रीवास्तव पंचायत सचिव लवकुश ,ए एन एम सायरा बानो, प्रिया पटेल, दुर्गेश कुमार राजेश कुमार सनम मिर्जा, रेहाना, नुजहत ,कुश लावती मौजूद रही।