नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9454434926 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें

ITN Hindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, National news,State news, City news, ITN hindi

रिचार्ज के बहाने चाकू की नोक पर दिन दहाड़े पांच अज्ञात बदमाशों ने किया लूटपाट।

1 min read




 

रिपोर्ट-शरफुद्दीन खान हशमती

सादुल्लाह नगर (बलरामपुर)

थाना रेहराबाजार के सरायखास बाजार मे ग्राहक सेवा केन्द्र चलाने वाले ओंमकार सिंह ,बब्लू , से दुकान मे घुसकर चार चोरो ने चाकू के नोकपर 70 हजार की लूट कर लिया, मौके पर एस पी ने पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण कर मताहतो को जरूरी निर्देश दिया।

पीडित ओंमकार सिंह ,बब्लू ,निवासी ग्राम सरायखास के मजरा पाण्डेय पुरवा थाना रेहराबाजार ने बताया कि आज 10.30बजे मै अपने सरायखास बाजार स्थित ग्राहक सेवा केन्द्र पर बैठा था उस समय ग्राहक कोई नही।

था तभी दुकान के सामने दो बाइकपलसर व अपाची पर दो दो अज्ञात लोग बैठकर आये पहले मेरे दुकान मे एक घुसा और हमसे रिचार्ज के लिए कहा तभी दुसरा आ गया उसने पीछे का दरवाजा बन्द कर दिया दो लोग जो बाहर थे वो भी अन्दर आकर आगे का सटर गिरा दिया और एक ने चाकू निकालकर कहा हम लूटने आये है सारा पैसा दे दो ,चाभी लेकर दराज मे रखा 70हजार रूपया निकाल कर दो मोबाइल लेकर लेकर बाहर से सटर गिराकर कमरे मे बन्द कर चले गये मै कम्पूटर से क ई लोगो को मैसेज किया तो बाजार के लोग आकर हमे बाहर निकाला और फिर पुलिस को सूचना दी। मौके पर एस पी राजेश कुमार सक्सेना सीओ उतरौला उदयराज सिंह अतिरिक्त निरीक्षक रेहराबाजार अजय कुमार पाण्डेय , प्रभारीनिरीक्षक सादुल्लाह नगर प्रमोद कुमार सिंह ,सहित एस ओजी टीम सर्बीलांस टीम, स्वाट टीम , क्राइमब्रांच की टीम सहित भारी फोर्स मौजूद रही।


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »