पत्रकार के घर हुई चोरी का खुलासा नहीं, पत्रकारों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
1 min read
ब्योरो रिपोर्ट | सिद्धार्थनगर
🔥पत्रकारों ने जल्द पर्दाफाश ना होने पर आंदोलन की दी चेतावनी।🔥
डुमरियागंज(एसएनबी)।ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन, डुमरियागंज ने बीते दिनों हल्लौर गाँव में पत्रकार के घर हुई चोरी की घटना का खुलासा न होने पर गहरा रोष व्यक्त किया है। संगठन के तहसील अध्यक्ष राजेश पांडेय के नेतृत्व में स्थानीय पत्रकारों ने इस संबंध में उपजिलाधिकारी डुमरियागंज को एक ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन के माध्यम से पत्रकारों ने एसडीएम राजेश कुमार को अवगत कराया कि ‘राष्ट्रीय सहारा के पत्रकार साथी असगर ज़मील रिजवी के घर 10-11 अक्टूबर की रात को चोरी की बड़ी वारदात हुई थी। इस घटना में चोर नगदी सहित जेवरात उठा ले गए, जिससे पत्रकार को तीन लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।एसोसिएशन ने बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में मुकदमा तो पंजीकृत कर लिया है, लेकिन छः दिन से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पुलिस प्रशासन अभी तक चोरी का कोई खुलासा नहीं कर पाया है।
संगठन ने ज्ञापन में स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि अगले दो-तीन दिन के भीतर पुलिस प्रशासन इस चोरी के प्रकरण का खुलासा नहीं करता है, तो सभी पत्रकार एक भव्य आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।ज्ञापन सौंपने के दौरान संगठन के संरक्षक ठाकुर प्रसाद मिश्रा, संजय त्रिपाठी, रविंद्र कुमार गुप्ता, संगठन के महामंत्री अफ़ज़ान फारुकी, काजी रहमतुल्लाह उर्फ शब्बन, राकेश यादव, मनोज कुमार शुक्ला, वसीम अकरम, राजीव अग्रहरि काजी फरीद, तौकीर असलम, अंकित अग्रहरि सूरज श्रीवास्तव महफूज़ आदि पत्रकार उपस्थित रहे। पत्रकारों ने मांग की है कि पुलिस प्रशासन जल्द से जल्द चोरों को गिरफ्तार करे और चोरी हुए सामान की बरामदगी सुनिश्चित करे।
