ढेबरुआ थानाक्षेत्र के तुलसियापुर में छः नकाबपोशों द्वारा दीवार छेदकर चोरी,पुलिसिया गश्त की खुली पोल

ब्यूरो रिपोर्ट,इंडिया टाईम्स न्यूज एजेंसी
सिद्धार्थ नगर(06/09/2025)
तुलसियापुर यादव चाऊमीन कार्नर के मालिक सूरज यादव के यहां 05/06 सितंबर रात्रि/प्रातः लगभग 2:30 यादव छः नकाबपोश, हथियार से दीवार में सुराग कर घुसते और चाकू गले पर रख कर डरा धमकाकर 45 हजार नगद,एक मंगलसूत्र तथा एक मक्खी लूटकर पल पर में फरार हो जाते हैं।
घटना की स्टाईल बता रही हैं कि अभ्यस्त चोर हैं जो गिरोह बनाकर घटना को अंजाम देते हैं,कही कही प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा देखा गया है कि मुह पर मास्क और हाथों में झोला लिए रहते हैं।झोला में वो सारे सामान होते जो चोरी में आवश्यक होते हैं और जान बचानें के काम आते हैं।
पुलिस जब सोती है उसी समय घटना को अंजाम देते हैं, प्रायः देखा गया है कि दो बजे के बाद पुलिस गश्त मंद हो जाती है और उसी समय चोर घटना को अंजाम देते हैं। रातभर जागकर लोग प्रातः भोर में गहरी नींद में सो जाते हैं और इसी समय का उपयोग चोरों का गिरोह चोरी करनें के लिए करता है।
सूत्रों से पता चला है कि पुलिस एक संदिग्ध महिला को पकडी है वह भी लोगों के सहयोग से, पुलिस इतनी नाकामी का बोझ तले दबी है उसके बाद भी चैन की नींद सोती है।