झुके पोल पर लगे ट्रांसफार्मर से हो रही आपूर्ति,मौत को आमंत्रण दे रही विद्युत उपकेंद्र तिलगाड़िया की लापरवाही

तौकीर असलम,इंडिया टाईम्स न्यूज एजेंसी
डुमरियागंज,सिद्धार्थ नगर (11/08/2025)
विद्युत उपकेंद्र तिलगाड़िया अंतर्गत स्थिति ग्राम वासा दरगाह ग्राम उत्तर डीह में कुछ ऐसा दिखा जो विद्युत विभाग की लापरवाही को प्रदर्शित कर रहा है।
एक तरफ ट्रांसफार्मर लगा विद्युत पोल झुका हुआ स्पष्ट दिखाई पड रहा है इसके बावजूद नजरअंदाजी ऐसी की हर कोई हतप्रद रह जाए।
स्पोर्ट् के सहारे टिका हुआ है विद्युत लगा पोल ट्रांसफार्मर सहित कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है घटित,जब हर तरफ जल भराव की समस्या है तो ऐसे में छोटी सी भी लापरवाही बडे घटना को दे सकती है दावत।
ग्राम वासा दरगाह उत्तर डीह पर लगे ट्रांसफार्मर लगा पोल पूरी तरह से झुक गया है और बताया जा रहा है कि विद्युत पोल हल्का क्रेक भी हो गया है जिसके कारण ट्रांसफार्मर सहित विद्युत पोल झुक गया है।
डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के ग्राम वासा दरगाह उत्तर डीह गांव पर 11000 वोल्ट की हो रही है विद्युत सप्लाई ट्रांसफार्मर लगा विद्युत पोल कभी भी गिर
सकता है जिससे बड़ी दुर्घटना हो सकती है।