आदर्श नगर पालिका में वृद्धा विधवा एवं दिव्यांग पेंशन कैंप आरम्भ

अध्यक्ष डॉ.धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू के आग्रह पर समाज कल्याण विभाग द्वारा समस्याओं का समाधान कराया गया।
बलरामपुर : आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर के अध्यक्ष डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू के आग्रह पर मुख्य विकास अधिकारी बलरामपुर ने समाज कल्याण विभाग को निर्देशित करते हुए नगर पालिका के प्रांगण में कैंप लगवा कर 19 विधवा पेंन्शन 37 वृद्वा पेंन्शन 03 दिव्याग पेंन्शन हेतु लाभार्थी आये। 59 लाभार्थिओं के समाधान कराया गया।
कल 27 अक्टूबर को पहलवारा, अचलापुर, नीलबाग, तुलसी पार्क, बस स्टेशन, नई बस्ती वार्ड हेतु 28 अक्टूबर को खलवा उत्तरी, खलवा दक्षिणी, पूरबटोला पश्चिम, पूरबटोला पूर्वी, अस्पताल वार्ड पुरैनियातालाब हेतु 30 अक्टूबर को नई बाजार, उत्तरी नई बाजार दक्षिणी, पुरैनिया तालाब, सब्जी मंडी टेढ़ी बाजार वार्ड हेतु 31 अक्टूबर को गोविंद बाग, गदुरहवाउत्तरी, गदुरहवा दक्षिणी, पुरानी बाजार, बलुहा हेतु तिथियां निर्धारित की गई हैं और कैंपों का आयोजन नगर पालिका प्रांगण में चलेगा लाभार्थी इसका लाभ उठा सकेंगे |
रिपोर्ट कमर खान