2024 लोकसभा इलेक्शन को लेकर आज़ाद समाज पार्टी ने की बैठक

चौधरी अमर सिंह ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार ने देश में जिस तरह से दलितों, पिछड़ों, अल्प संख्यकों के खिलाफ रुख अपना रखा है उस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 में केंद्र में भाजपा की सरकार नहीं बनेगी। पढ़ें पूरी खबर….
डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के बगहवा गाँव में शनिवार को आज़ाद समाज द्वारा बैठक आयोजित किया गया जिस में पार्टी द्वारा घोषित लोकसभा प्रत्याशी चौधरी अमर सिंह अध्यक्षा में आयोजित की गई सभा को संबोधित करते हुए चौधरी अमर सिंह ने केंद्र प्रदेश की सरकार द्वारा इस समय देश में जिस तरह से, दलितों, पिछड़ों अल्प संख्यकों के खिलाफ रुख अपना रखा है उस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 में केंद्र में भाजपा की सरकार नहीं बनेगी। पार्टी जिला अध्यक्ष राजेंद्र भारती ने कहा भीम आर्मी के बैनर तले इस समय पूरे जिले में सर्व समाज एकत्रित हो रहा है और 2024 में परिवर्तन के लिए तैयार हैं। सभा को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी विम्लेश ने कहा इस समय भाई चंद्र शेखर रावण दबे कुचले वंचितों पूरे भारत में एक हैं और पूरा अल्पसंख्यक समाज रावण के नेतृत्व में 2024 में परिवर्तन के लिए तैयार बैठा है। बैठक में जिला उपाध्यक्ष शिवचंद भारती, जिला प्रभारी जितेंद्र राणा, जिला सचिव लालजी यादव, विधानसभा अध्यक्ष डुमरियागंज वेद प्रकाश गोली, शहीद अहमद, अब्दुल सलाम, राजेश गौतम, राम करण, राम चंद्र प्रकाश, श्याम जी आदि लोग मौजूद रहे।