अस्पतालों में आंखों के संक्रमण (आई फ्लू) के मरीजों की बढ़ रही है संख्या
1 min read
में इस समय आंखों के संक्रमण (आई फ्लू) के मरीजों की संख्या अधिक है। परिवार के एक साथ कई लोग बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। ऐसे में डॉक्टरों की सलाह है कि आंखों में काजल न लगाएं।यह संक्रमण को और बढ़ा सकता ई फ्लू से बचने के लिए हाथों को धोते रहें। हाथ हर समय साफ रहना चाहिए। यह भी ध्यान रखें कि हाथ को आंख के पास नहीं ले जाएं। यदि कोई आई फ्लू की चपेट में आ जाता है तो वह खुद को परिवार के बाकी सदस्यों से एक-दो दिन के लिए अलग रख ले। कपड़े अलग धोए। कास्मेटिक व अन्य चीजों के सामूहिक इस्तेमाल से बचना चाहिए। बीमारी की चपेट में आने पर चिकित्सक के परामर्श के अनुरूप दवाएं लें।
स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट
उनकी सलाह है कि कमजोर इम्युनिटी वाले और गंभीर बीमारी से पीड़ित लोग आंख लाल होने पर डॉक्टर की सलाह के अनुरूप ही आई ड्राप का इस्तेमाल करें।
इन बातों का ध्यान रखना जरूरी
आंखों को छुएं नहीं। आंखों को रगड़ें नहीं। व्यक्तिगत सामान जैसे ड्रोप, रुमाल, तौलिया, आदि का आदान-प्रदान न करें। व्यक्तिगत स्वच्छता का ध्यान रखें।
बीमारी के लक्षण
आंखों का लाल होना, आंखों में खुजली होना, आंखों से पानी गिरना, आंखों में सूजन के साथ दर्द होना।
रिपोर्ट अली फैज़ान