आशा कार्यकत्रियों को किया गया मोबाइल वितरण
1 min read
गैसड़ी बलरामपुर
स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैसड़ी मे आशा कार्यकत्रियों को मोबाइल वितरण किया गया है । अब आशा मोबाइल से गोल्डन कार्ड , सर्वे , टीकाकरण आदि कार्य करने में सहूलियत होगी । अब आशा को कम भाग दौड़ करनी पड़ेगी कुल 245 के सापेक्ष 122 एंड्राइड मोबाइल वितरण किया गया अवशेष आशा कार्यकत्रियों को शीघ्र ही मोबाइल वितरण कराकर ट्रेनंड करके कार्य करना आरंभ करेंगी ।
सीएससी अधीक्षक डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि गांव की प्रगति रिपोर्ट एवं सर्वे आदि का कार्य मोबाइल के माध्यम से कराया जाएगा ।
जिसमें विभाग एवं कर्मचारियों को अत्यंत महत्वपूर्ण सूचनाएं आदान-प्रदान हो सकेंगी और सारे कार्यों का अंकेक्षण समय-समय पर किया जा सकेगा संतना, शोहरता, गीता देवी, सावित्री देवी, नसीम बानो, रेखा पांडे, सुशीला देवी, अरुणा देवी, रामदुलारी, सुमन देवी व जुबेदा सहित लोगों को एंड्राइड मोबाइल वितरण किया गया ।
रिपोर्ट कमर खान