हर्षोल्लास के साथ श्रीराम जानकी प्रतिष्ठा दिवस समारोह का हुआ शुभारंभ
1 min read
वीर विनय चौक स्थित हनुमान गढ़ी मंदिर पर श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन।
बलरामपुर : वीर विनय चौक स्थित हनुमान गढ़ी मंदिर पर श्रीराम जानकी प्रतिष्ठा दिवस समारोह के तहत श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ शनिवार को हुआ । इस दौरान सदर विधायक पल्टूराम,मीडिया प्रभारी भाजपा डीपी सिंह बैस,नरेश सेहरावत,अनूप मिश्रा,विपिन पांडे,पवन शुक्ला, दिनेश पांडे, गोकुल मिश्रा, धर्मेन्द्र त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे ।
महंत नृत्य गोपाल दास महाराज की अध्यक्षता में और महंत कमल नयन दास शास्त्री महाराज के मार्ग दर्शन में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन 10 फरवरी तक चलेगा जिसके कथा व्यास श्री भीष्म पितामह महाराज रहेंगे। 11 फरवरी को विराट संत सम्मेलन के आयोजन पश्चात 12 फरवरी को भव्य भंडारे का आयोजन किया जायेगा। हनुमान गढ़ी मंदिर के उत्तराधिकारी स्वामी महेंद्र दास ने सभी नगरवासियों से श्रीमद्भागवत कथा में श्रीराम जानकी प्रतिष्ठा दिवस समारोह में सम्मिलित होने का अनुरोध करते हुए 12 फरवरी को भव्य भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने का आग्रह किया।
रिपोर्ट – कमर खान