पत्रकार बनना चाहते हैं तो जाने न्यूज़ रिपोर्टर बनने की पूरी विधि
1 min read
इन दिनों बहुत से युवा ऐसे हैं जो पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए रूख कर रहे हैं। अधिकांश लोग इन दिनों पत्रकार बनना चाहते हैं क्योंकि पत्रकार अपनी हर बात को लोगों के सामने पेश करते हैं और पत्रकारिता के क्षेत्र में मिली इसी स्वतंत्रता की तरफ लोग आकर्षित होते हैं और इसे अपने करियर के लिए चुनते हैं। हालांकि, कई लोगों को पता नहीं होता है कि इस क्षेत्र में अपनी पकड़ बनाने और आने के लिए क्या करना होता है।
कई लोगों में पत्रकारिता को लेकर जुनून होता है लेकिन जानकारी के अभाव या फिर गलत जानकारी की वजह से वो इस क्षेत्र में अपना करियर नहीं बना पाते हैं। तो जो लोग पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं आज का आर्टिकल उन्हीं के लिए है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस क्षेत्र में अपना करियर कैसे बनाएं इस बारे में पूरी जानकारी देंगे।
पत्रकार और पत्रकारिता का महत्व क्या होता है इसके बारे में तो आप जानते ही होंगे। आज के समय में आम आदमी से लेकर कोई बड़ा नेता कोई भी गलत काम करने से डरता है क्योंकि मीडिया उनको एक्सपोज कर देता है। क्यूंकि पत्रकार जब भी आवाज उठाता है तो उसके साथ उसका पूरा देश आवाज उठाता है। बता दें कि एक पत्रकार देश दुनिया में होने वाली घटनाओं के बारे में जानकारी देता है, इस वजह से इस पेशे को को इतना सम्मान दिया जाता है।
बता दें कि जो लोग अपने आस पास हुई किसी भी घटना में कोई खबर देखते हैं या फिर मन ही मन उसका ताना बाना बुनते हैं, उनके लिए पत्रकारिता में अपना करियर बनाना काफी अच्छा विकल्प है। तो चलिए अब आपको बताते हैं कि इस क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए आपको क्या करना होगा। लेकिन उसके पहले जान लेते हैं कि असल में पत्रकारिता क्या है।
पत्रकारिता का क्या है कोर्स।
इस क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए आपको पत्रकारिता से जुड़े कुछ कोर्स करने होंगे। आप चाहें तो 12वीं के बाद ही इस कोर्स को कर सकते हैं या फिर आप इस कोर्स में डिप्लोमा भी कर सकते हैं।
बता दें कि 12वीं कक्षा के बाद आप जर्नलिज्म के कोर्स में बैचलर्स की डिग्री भी ले सकते हैं। यह कोर्स किफायती होता है और 3 सालों में आपको इसके बारे में पूर्णत तौर पर जानकारी मिल जाती है। इस कोर्स मे आपको पत्रकारिता से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी बतायी जाती है, जिससे आप पत्रकारिता में अपना करियर बना सकें।
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता– 12th पास होना अनिवार्य व 50% अंक होने अनिवार्य है।
कोर्स की अवधि– 3 वर्ष
कोर्स का सालाना खर्च– 25,000 से 1 लाख रुपये सालाना खर्च