नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9454434926 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें

ITN Hindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, National news,State news, City news, ITN hindi

आखिरकार कौन है यह धूर्त पाखंडी हजारी बाबा और कैफ जिसने अवैध वसूली को बना लिया अपना धंधा।

1 min read




रिपोर्ट: जयशंकर प्रसाद शर्मा

———————————————————

  • बाप एक नंबरी तो बेटा दस नंबरी
  • सरकारी विभागों को टारगेट करके करता है अवैध वसूली
  • मंडी समित हो, एआरटीओ दफ्तर हो या अन्य कोई सरकारी विभाग सबको करता है टारगेट
  • किसानों की आड़ में इसका यह गोरख धंधा कई वर्षों से फल-फूल रहा है
  • आय का नहीं है कोई स्रोत फिर भी दिखावे में नहीं है पीछे

अंबेडकर नगर‌ यूपी :  जनपद वासियों एवं सरकारी विभागों के लिए बाल का जूं बन चुका है ढोंगी हजारी बाबा जिसकी सफाई के लिए जुआ मार दवा (कानूनी कार्रवाई)की जरूरत है। बीते समय में ना जाने कितने बाबाओं की गुत्थी सुलझी हैं लेकिन एक बाबा ऐसा भी है जनपद में जो हजारी बाबा के नाम से हजारों बीमारी लिए जनपद में भ्रमणशील है और अपनी दुकान चला रहा है।

जबकि आय का नहीं है कोई स्रोत, फिर भी चलता है चार पहिया वाहन से और ठाट ऐसे मानों की रियासत का मालिक हो और कानून इस के हाथों की कठपुतली हो, जो इसके खिलाफ कभी कुछ करने की जहमत नहीं उठाती।मजे की बात है एक तरफ हजारी बाबा तो दूसरी तरफ उसका पुत्र मोहम्मद कैफ द्वारा जबरदस्त तरीके से षड्यंत्र के तहत टारगेट करके अवैध वसूली को अपना गोरखधंधा बना बैठा है और अवैध वसूली का हथियार फर्जी शिकायततो को बना रखा है।

जिला पूर्ति कार्यालय, एआरटीओ दफ्तर, पीडब्ल्यूडी समेत कई कार्यालयों के अधिकारियों, कर्मचारियों ने इन दोनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इतना ही नहीं जनपद के तमाम कोटेदारों और मोटर ट्रेनिंग स्कूल के संचालकों ने इनके घटिया कृत्यों से तंग आकर हजारी बाबा पर अवैध वसूली करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।

 

हमारे देश के अन्नदाता किसानों को भी इसने नहीं बख्शा वर्षों से किसानों का नाम लेकर पिता पुत्र हजारी और कैफ ने एक गिरोह बना रखा है और फर्जी वसूली करना इनका गोरखधंधा बन चुका है और इनका धंधा तेजी से फलता-फूलता जा रहा है। क्योंकि इन पर कार्रवाई ना होने के कारण लगातार मनोबल बढ़ता जा रहा है। किसी भी विभाग में फर्जी शिकायत करके अधिकारियों, कर्मचारियों को टारगेट करके धमकी देता है।

इतना ही नहीं यह धरना प्रदर्शन एवं शासन-प्रशासन से शिकायत के नाम पर धमकियां देता है और अवैध वसूली करता है। हद की सीमा पार करते हुए इस हजारी बाबा और इसके धूर्त पुत्र के अपने जनपद के व्यापारियों को भी नहीं बख्सा है जो इसके कर्मकांड से परेशान हैं। नाम ना छापने की शर्त पर जनपद के कुछ व्यापारियों ने बताया कि यह हम व्यापारियों को धमकी देता है की जांच करवा कराने के नाम पर डिमांड को पूरा करने का दबाव बनाता है। सामान एवं पैसे की मांग के साथ जो कहता हूं वह शराफत से दे दो।

 

इस हजारी बाबा और उसके पुत्र के कारनामे से जब किसानों नाम सामने आने लगा तो बेचारे किसान के पैरों तले जमीन खिसकने लगी की यह तो बहुत बड़ा फ्रॉड और धूर्त निकला जो हम किसानों के आंड में वसूली कर रहा है जिसे लेकर किसानों में काफी रोष व्याप्त है।

आखिरकार इस हजारी बाबा और इसके षड्यंत्रकारी पुत्र पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है अब यह बहुत बड़ा प्रश्न बन चुका है। यदि इन पर कार्रवाई और जांच आंच आ जाए तो इनकी सारे काले कारनामे और तरीकों, धमकियों का भंडाफोड़ हो जाएगा जिससे जनता, व्यापारी,सरकारी कर्मचारी और अधिकारी चैन की सांस ले सकेंगे।


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »