डुमरियागंज को दंगों की आग में झोंकना चाहते हैं पूर्व विधायक: इंजीनियर इमरान लतीफ़
1 min read
Taufeek Aslam | 09 December|2025
☑️ हिसामुद्दीनपुर मज़ार पर किसी भी अवैधानिक गतिविधि पर तत्काल रोक लगाए प्रशासन: इमरान लतीफ़
☑️ नफ़रत फैलाने वालों पर कार्यवाई करें प्रशासन: इमरान लतीफ़
सिद्धार्थनगर : डुमरियागंज विधानसभा क्षेत्र में शांति-व्यवस्था को अस्थिर करने की गहरी साज़िशें रची जा रही हैं। पूर्व विधायक द्वारा योजनाबद्ध तरीके से क्षेत्र को दंगों की आग में झोंकने की कोशिशें की जा रही हैं, जो अत्यंत चिंताजनक है। उक्त बातें आम आदमी पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी इंजीनियर इमरान लतीफ ने ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही।
इंजीनियर इमरान लतीफ़ ने अपने बयान में कहा कि पूर्व विधायक का मक़सद साफ है—डुमरियागंज को दंगों की आग में धकेलकर राजनीतिक लाभ उठाना। यह षड्यंत्र किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने दिया जाएगा।
और तालाब है कि बढ़नी चाफा से भारतीय जनता पार्टी के नगर पंचायत अध्यक्ष धर्मराज वर्मा और उनके साथियों के द्वारा हिसामुद्दीन पुर स्थित तकिया बाबा की मजार पर हनुमान चालीसा का पाठ आदि किया गया था। भाजपा नेताओं की इस गतिविधि पर नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए आप नेता इंजीनियर इमरान लतीफ ने कहा क हिसामुद्दीनपुर मज़ार पर किसी भी अवैधानिक गतिविधि पर प्रशासन तत्काल प्रभाव से रोक लगाए। धार्मिक स्थल को राजनीति का हथियार नहीं बनने दिया जाएगा।
इमरान लतीफ ने कहा कि डुमरियागंज की बहुसंख्यक आबादी अमन पसंद है हम आम जनमानस के साथ मिलकर क्षेत्र में नफ़रत फैलाने वालों की ईंट से ईंट बजा देंगे। डुमरियागंज की गंगा-जमुनी तहज़ीब पर किसी की नज़र नहीं लगने देंगे।
इमरान लतीफ़ ने कहा कि उक्त घटनाक्रम के विषय में हमने अपने नेता राज्यसभा सांसद संजय सिंह जी को अवगत करा दिया गया है।
इमरान लतीफ़ ने अपने बयान के ज़रिये मांग करते हुए कहा कि प्रशासन मज़ार पर अतिरिक्त फ़ोर्स की तैनाती करे और उकसाने वाले तत्वों पर तत्काल कड़ी कार्रवाई हो।
इमरान लतीफ़ ने कहा कि डुमरियागंज के लोग अमन, मुहब्बत और भाईचारे के पैरोकार हैं, और कोई ताक़त उन्हें बांट नहीं सकती। आम आदमी पार्टी हर स्तर पर शांतिपूर्ण माहौल और क़ानून व्यवस्था की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।
