गोंडा में मौलाना से मारपीट, जबरन ‘जय श्रीराम’ का नारा लगवाने की कोशिश
1 min read
शर्फुद्दीन खान हश्मती, मशाहिद नगर (गोंडा)
गोंडा : मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के झलाही बाजार में मदरसे के उस्ताद मौलाना इश्क़ अहमद के साथ मारपीट व धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने का मामला सामने आया है। मौलाना का आरोप है कि गोंडा से लौटते वक्त चाय की दुकान पर बैठे दौरान कुछ शरारती तत्वों ने उनकी टोपी उतार दी, दाढ़ी पकड़कर बदसलूकी की, गालियाँ दीं और जबरन “जय श्रीराम” का नारा लगवाने की कोशिश की। इतना ही नहीं, धमकी दी गई कि मन करता है तुम्हें मारकर रेल की पटरी पर फेंक दें।
20 अगस्त की घटना
नरहरपुर निवासी मौलाना इश्क़ अहमद पुत्र अहमदुल्लाह ने बताया कि 20 अगस्त को वह गोंडा कचहरी गए थे। लौटते समय झलाही बाजार स्थित दीपक मोदनवाल की चाय की दुकान पर बैठे तो एक अज्ञात युवक आकर उनसे उलझ पड़ा। उसने धार्मिक आधार पर गाली-गलौज किया और जबरन नारा लगवाने का प्रयास किया। विरोध करने पर मारपीट भी की।
दुकान मालिक को दी धमकी
मौलाना के अनुसार, शरारती तत्वों ने दुकान मालिक को भी धमकाते हुए कहा कि दिल करता है हमारी गाड़ी में रखा सूअर का मांस इसे खिला दें और मारकर पटरी पर फेंक दें। इस पर दुकान मालिक चुपचाप अंदर चले गए और कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं
मौलाना किसी तरह जान बचाकर घर लौटे और कोतवाली में लिखित तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई। लेकिन एक हफ्ते से ज्यादा बीत जाने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
जब इस संबंध में कोतवाल मनकापुर से फोन पर बात की गई तो बताया गया कि इंस्पेक्टर साहब मौजूद नहीं हैं। वहीं, सीओ मनकापुर उदित नारायण पालीवाल ने कहा कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है।
👉 स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।