ग्रामीणों ने मदरसे में इंडिया मार्का हैंडपंप दुरुस्त कराने की उठाई मांग
1 min read
तिलोई (अमेठी), 27 जुलाई 2025
सिंहपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत सातनपुरवा स्थित *जामिया अहसानुल उलूमा अहमदिया प्राथमिक विद्यालय* में बीते छह महीनों से इंडिया मार्का हैंडपंप खराब पड़ा है। विद्यालय में लगभग 250 छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, लेकिन शुद्ध पेयजल की सुविधा न होने के कारण उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
भीषण गर्मी और उमस के मौसम में छात्र प्यासे रहने को मजबूर हैं। बच्चों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। यह स्थिति मुख्यमंत्री के उस निर्देश के विपरीत है, जिसमें कहा गया था कि “कोई भी प्राथमिक विद्यालय शुद्ध पेयजल से वंचित न रहे।”
स्थानीय लोगों ने बताया कि हैंडपंप खराब होने की जानकारी कई बार ग्राम पंचायत अधिकारी को दी जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीण सलीम खान, सान मोहम्मद, ईजाद खां, इरफान आदि ने जिला विकास अधिकारी से आग्रह किया है कि विद्यालय में शीघ्र इंडिया मार्का हैंडपंप दुरुस्त कराया जाए, जिससे बच्चों को शुद्ध पेयजल मिल सके और उनकी शिक्षा में किसी प्रकार की बाधा न आए।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द हैंडपंप ठीक नहीं किया गया, तो वे ब्लॉक मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।