सड़कों पर कॉल बनकर फर्राटा भर रहे बिना लाइसेंस और नंबर प्लेट वाहन
1 min read
चंद्रभान यादव,इंडिया टाइम्स न्यूज एजेंसी
सिद्धार्थ नगर(28/03/2025)
NH 28 नौगढ़ से बर्डपुर मोहाने रोड पर बिना नंबर, बिना लाइसेंस वाहन सड़कों पर काल बनकर फर्राटा भर रहे हैं।
जिम्मेदारों की मिलीभगत से इन पर लगाम नहीं लग पा रहा है।
पुलिस व परिवहन विभाग की ओर से नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए चलाए जाने वाले अभियान में कार्रवाई मोटरसाइकिलों तक सीमित है।
जबकि सवारी गाड़ियों से लेकर बड़े वाहन ओवरलोड होकर जिम्मेदारों के सामने से धड़ल्ले से निकलते हैं।
लेकिन इनकी अनदेखी से जहां हादसों का खतरा बना है, वहीं जिम्मेदारों की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान लग रहा है।
जिले में बाइक व कार सवारों को यातायात नियमों का अनुपालन कराने के लिए पुलिस व परिवहन विभाग के अफसर खासे चौकस नजर आते हैं,
लेकिन बिना नंबर प्लेट वाले सवारी गाड़िया, ओवर लोड ट्रकों पर टीम की नजर नहीं पड़ रही है।
बर्डपुर ब्लॉक के पास एक परिवार ऑटो की गलती से एक्सीडेंट होने से बाल– बाल बचा