सीतापुर के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की हत्या पर पत्रकारों में आक्रोश, सेंट्रल प्रेस काउंसिल ने सौंपा ज्ञापन

रिपोर्ट कमर खान
बलरामपुर : सीतापुर के महोली में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की नृशंस हत्या के विरोध में सेंट्रल प्रेस काउंसिल बलरामपुर इकाई सहित कई मीडिया संगठन के पत्रकारों ने जिलाधिकारी पवन अग्रवाल और अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन को महामहिम राष्ट्रपति और राज्यपाल को संबोधित किया गया, जिसमें हत्यारे को फांसी देने, मृतक के परिवार को 2 करोड़ रुपये का मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून लागू करने की मांग की गई।
ज्ञापन में उठाई गई प्रमुख मांगें:
1. हत्यारे को फांसी की सजा।
2. मृतक पत्रकार के परिवार को 2 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता।
3. परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी।
4. पत्रकारों की सुरक्षा के लिए प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करना।
5. पत्रकारों पर दर्ज फर्जी मुकदमों का त्वरित निस्तारण और उच्च स्तरीय जांच।
पत्रकारों का आक्रोश और एकजुटता:
सेंट्रल प्रेस काउंसिल, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन, आंचलिक पत्रकार संघ और पत्रकार प्रेस एसोसिएशन के जिलाध्यक्षों और पदाधिकारियों ने वरिष्ठ पत्रकारों के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। इस दौरान अधिकारियों ने पत्रकारों को आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।
ज्ञापन सौंपने के दौरान उपस्थित पत्रकार:
कमलेश तिवारी, अखिलेश्वर तिवारी, सलीम सिद्दीकी, अमित कुमार, योगेंद्र विश्वनाथ त्रिपाठी, क़मर खान, योगेंद्र सिंह चौहान, मशरूर अली, रावेद सिंह परिहार, अहमद रजा समेत कई पत्रकार साथी जिला मुख्यालय पर मौजूद रहे।
यह घटना पत्रकारिता जगत के लिए एक गंभीर चुनौती है। पत्रकारों ने निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और सरकार से इस मामले में त्वरित और कठोर कार्रवाई की मांग की। अब सभी की निगाहें प्रशासन की कार्रवाई पर टिकी हैं।