फर्जी जन्म प्रमाण पत्र और आधार कार्ड बनाने वालों के खिलाफ सेंट्रल प्रेस काउंसिल ने सौंपा ज्ञापन

रिपोर्ट कुतबुद्दीन सिद्दीकी
बलरामपुर: फर्जी जन्म प्रमाण पत्र और आधार कार्ड बनाने के मामले में सेंट्रल प्रेस काउंसिल ने आज उप जिलाधिकारी उतरौला (बलरामपुर) को ज्ञापन पत्र सौंपा।
फर्जीवाड़े का खुलासा:
बताया जाता है कि उतरौला तहसील के अंतर्गत चिरकुटिया निवासी इफ्तिखार अहमद द्वारा कई जगहों पर आधार केंद्र खोलकर फर्जी आधार कार्ड बनाए जा रहे थे। जन्म प्रमाण पत्र और आधार कार्ड बनाने के नाम पर 1000 से लेकर 1500 रुपये की खुलेआम वसूली की जा रही थी।
सेंट्रल प्रेस काउंसिल की कार्रवाई:
सेंट्रल प्रेस काउंसिल बलरामपुर इकाई ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उप जिलाधिकारी उतरौला को ज्ञापन पत्र सौंपा और इस फर्जीवाड़े के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
प्रशासन की प्रतिक्रिया:
उप जिलाधिकारी उतरौला ने ज्ञापन प्राप्त करते हुए आश्वासन दिया कि इस मामले की गहन जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस फर्जीवाड़े के खुलासे ने बलरामपुर जिले में हलचल मचा दी है। स्थानीय लोग और प्रशासन इस मामले की जांच में जुट गए हैं और उम्मीद है कि जल्द ही दोषियों को सजा मिलेगी। इस मौके पर पत्रकार फहीम सिद्दीकी, आमिर सिद्दीकी, बृजेश जयसवाल, हाजी निसार उस्मानी, बिलाल अहमद, जवाहरलाल, मनीष कौशल व सोनू आदि मौजूद रहे।
—