नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9454434926 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें

ITN Hindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, National news,State news, City news, ITN hindi

बलरामपुर पुलिस ने किया फर्जी जाति/निवास/जन्म प्रमाण पत्र और आधार अपडेट गिरोह का भंडाफोड़, 11 अभियुक्त गिरफ्तार

1 min read




रिपोर्ट : कमर खान


बलरामपुर :  बलरामपुर पुलिस ने एक बड़े फर्जीवाड़ा गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो जाति/निवास/जन्म प्रमाण पत्र और आधार इनरोलमेंट/अपडेट करने का धंधा कर रहा था। इस कार्रवाई में 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से लैपटॉप, प्रिंटर सहित अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण बरामद किए गए हैं।

घटना का संक्षिप्त विवरण:
दिनांक 15.02.2025 को मुखबिर की सूचना पर थाना हरैया पुलिस टीम ने हरैया क्षेत्रान्तर्गत हरैया सतघरवा (पाण्डेय का पुरवा) में स्थित अरुण ऑनलाइन सर्विस सेंटर, ग्राम भड़सहिया स्थित पाठक जनसेवा केंद्र और ग्राम गुलरिहा स्थित हिसामपुर ऑनलाइन सेंटर पर छापा मारा। छापे के दौरान वहां पर कार्यरत व्यक्तियों से उनके कार्य के बारे में पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने बताया कि वे जाति/निवास और जन्म प्रमाण पत्र बनाते हैं और आधार अपडेट करते हैं। पुलिस द्वारा लाइसेंस/अथारिटी लेटर की मांग की गई तो कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके।

मामला दर्ज:
उक्त सेंटरो से बरामद विभिन्न आधार कार्ड, जाति/ निवास, जन्म प्रमाण पत्र की जांच से कुछ दस्तावेज फर्जी पाए गए, जिसके आधार पर थाना हरैया पर तीन मु0अ0सं0 दर्ज किए गए:
1. मु0अ0सं0 19/25 धारा 318(4), 319(2), 337, 338, 339, 341 व 66C आई0टी0 एक्ट बनाम सिद्धार्थ सरोज, मिथुन तिवारी, रमेश तिवारी, मनोज चौधरी व अन्य।
2. मु0अ0सं0 20/25 धारा 318(4), 319(2), 337, 338, 339, 341 व 66C आई0टी0 एक्ट बनाम दिनेश पाठक, प्रदीप पाठक व अन्य।
3. मु0अ0सं0 21/25 धारा 318(4), 319(2), 337, 338, 339, 341 व 66C आई0टी0 एक्ट बनाम शिवचरन यादव व अन्य।

पूछताछ का विवरण:
पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे फर्जी तरीके से जाति/निवास/जन्म प्रमाण पत्र बनाते हैं और आधार कार्ड को भी फर्जी तरीके से अपडेट करते हैं। अभियुक्तों ने बताया कि उन्हें एक व्यक्ति द्वारा पूरा सिस्टम और एक मुद्रा (सिलिकान फिंगर इम्प्रेशन व आइरिस स्कैनर) दी गई थी, जिसे वे स्कैनर पर लगाकर अपने सिस्टम पर ओटीपी ऑपरेटर का नाम प्रयोग करते हुए लॉग-इन कर लेते थे। इसके अलावा वे एनीडेस्क सॉफ्टवेयर के माध्यम से सिस्टम का एक्सेस लेकर इस काम को अंजाम देते थे।

गिरफ्तार अभियुक्त:
1. सिद्धार्थ सरोज
2. मिथुन तिवारी
3. रमेश तिवारी
4. गिरिजेश चौधरी
5. महेन्द्र मिश्रा
6. दिनेश पाठक
7. प्रदीप यादव
8. संतोष गुप्ता
9. सुनील यादव
10. शिवचरन यादव
11. विनोद गिरि

बरामदगी का विवरण:
विभिन्न प्रकार के लेपटॉप, प्रिंटर, वेब-कैम, की-बोर्ड, वाई-फाई डिवाइस, आई स्कैनर, फिंगर प्रिंट स्कैनर, लमिनेशन मशीन व अन्य इलेक्ट्रानिक डिवाइस।

गिरफ्तार करने वाली टीम:
– टीम 1: प्र0नि0 अभिषेक सिंह, उ0नि0 वीरेन्द्र शुक्ल, उ0नि0 बदरुद्दीन खां, हे0का0 उमेश कुमार, का0 सुरेशचन्द्र तिवारी, म0का0 अनामिका शुक्ला।
– टीम 2: प्रभारी निरी0 बृजानंद सिंह, उ0नि0 अमर सिंह, उ0नि0 ऋषिकेष पाण्डेय, हे0का0 अरविंद, का0 वैभव मिश्र, का0 सनील गुप्ता।
– टीम 3: प्रभारी निरी0 सुधीर सिंह (SOG), उ0नि0 कर्मवीर सिंह, का0 श्यामजी, का0 अखिलेश, का0 शशांक शेखर, का0 दिलीप गुप्ता, का0 अश्वनी सिंह, का0 विशाल द्विवेदी, का0 अनिल कुमार (साइबर), का0 अभिषेक सिंह (साइबर)।

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर महोदय द्वारा गिरफ्तारकर्ता टीम को 25,000 रुपये की नकद इनाम से पुरस्कृत किया गया।


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

Translate »