बलरामपुर : उतरौला में प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र का भव्य उद्घाटन

रिपोर्ट : कुतबुद्दीन सिद्दीकी
बलरामपुर: उतरौला के चिकित्सा अधीक्षक ने फीता काटकर प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र का उद्घाटन किया। यह केन्द्र सु.भा.स.पा के प्रवक्ता और हाईकोर्ट लखनऊ के एडवोकेट तनवीर रज़ा की अगुवाई में खोला गया है।
**प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र का उद्देश्य**
प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र का मुख्य उद्देश्य सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करना है। इस केन्द्र के माध्यम से गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी, जिनके पास महंगी दवाओं का खर्च उठाने की क्षमता नहीं है।
**कार्यक्रम की मुख्य बातें**
– चिकित्सा अधीक्षक उतरौला ने फीता काटकर उद्घाटन किया।
– एडवोकेट तनवीर रज़ा और सु.भा.स.पा की प्रवक्ता की अगुवाई में केन्द्र की स्थापना।
– जन औषधि केन्द्र में सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।
– केन्द्र का उद्देश्य गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को राहत प्रदान करना।
इस केन्द्र के उद्घाटन से लोगों में खुशी और उम्मीद की लहर है। यह केन्द्र चिकित्सा सेवाओं में सुधार और लोगों की सेहत में बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने इस पहल की सराहना की और केन्द्र की सफलता की कामना की। प्रधानमन्त्री जन औषधि योजना के तहत इस केन्द्र का खुलना क्षेत्र के लोगों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।