मोहर्रम : नवीं मोहर्रम को इमाम चबूतरे पर रखी गई ताजिया
संवाददाता कुतबुद्दीन सिद्दीकी
16 जुलाई 2024
बलरामपुर। नौवीं मोहर्रम को बड़े ही अकीदत के साथ इमाम चबूतरे पर ताजिया रखा गया। अकीदतमंदों ने फातिहा पढ़कर हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद किया। दसवीं मोहर्रम को ताजिये का जुलूस निकाला जाएगा और कर्बला में दफन किया जाएगा।

पैगंबर मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन व उनके 72 साथियों ने इंसानियत व सच्चाई के लिए यजीदियों से जंग लड़ते हुए कर्बला के मैदान में शहादत दी थी। हजरत इमाम हुसैन की याद में अकीदतमंदों ने मोहर्रम की एक तारीख से ही इमाम चबूतरों पर फातिहा पढ़ना शुरू कर दिया था। नौवीं मोहर्रम की रात अकीदतमंदों ने इमाम चबूतरों पर ताजिये रखकर हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद किया और इबादत कर दुआएं मांगी।
बलरामपुर सहित सादुल्लानगर नगर व आसपास के ग्रामीण इलाकों में इमाम चबूतरों पर रखे गए ताजियों का जुलूस बुधवार को निकाला जाएगा। जुलूस को लेकर मोहर्रम कमेटियों ने विशेष तैयारी की है। वीर विनय चौराहे पर ताजियों को एकत्र किया जाएगा। यहां बेहतरीन ताजिया, रौजा व अलम आदि का निर्माण करने वाले कारीगरों तथा कमेटियों के पदाधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर मौलाना फरीद अहमद, मौलाना मुनव्वर, मोहम्मद इदरीश, मोहम्मद अकरम, समसुल्लाह, अज़हर, रईस अहमद, मुन्ना, इरफान समाजवादी, जावेद आदि मौजूद रहे।
