नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9454434926 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें

ITN Hindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, National news,State news, City news, ITN hindi

बाढ़ कंट्रोल रूम में आने वाली समस्याओं / शिकायतों का करे प्राथमिकता के साथ निस्तारण – डीएम

1 min read




डीएम ने किया बाढ़ कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण, कंट्रोल रूम में लगे सभी विभागों के अधिकारियों / कर्मचारियों को मुस्तैद रहने का दिया निर्देश


संवाददाता कमर खान 

बलरामपुर : डीएम श्री पवन अग्रवाल द्वारा बाढ़ राहत एवं बचाव कार्य के लिए कलेक्ट्रेट में स्थित बाढ़ कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया गया ।

 

इस दौरान उन्होंने कहा कि रोस्टर वार बाढ़ बचाव एवं राहत कार्य से संबंधित विभागों के जिन अधिकारियों / कर्मचारियों की ड्यूटी लगी है वहां पूरी तरह से सक्रिय रहते हुए कंट्रोल रूम में आने वाले कॉल उठाते हुए शिकायत / समस्याओं का प्राथमिकता के साथ निस्तारण किया जाना सुनिश्चित करेंगे। सभी शिकायतों / समस्याओं के निस्तारण का रजिस्टर बनाएंगे एवं उसकी मेंटेन करना सुनिश्चित करेंगे

उन्होंने कहा की बाढ़ राहत एवं बचाव कार्य में लगे विभाग आपस में बेहतर समन्वय रखेंगे ।

जिलाधिकारी ने बताया है कि किसी सिविक समस्या, जलभराव, वृक्षपाटन या बाढ़ राहत आदि की समस्या में कलेक्ट्रेट में संचालित जनपद स्तरीय इन्टीग्रेटेड कन्ट्रोल कमाण्ड सेन्टर के नम्बर 9170277336, 8960010336, 05263-236250 तथा टोल फ्री नम्बर 1077 पर सम्पर्क कर मदद ले सकते हैं। इसके अलावा तहसील बलरामपुर के कन्ट्रोल रूम नम्बर 05263-234024, तहसील तुलसीपुर के कन्ट्रोल रूम नम्बर- 9400696224, तहसील उतरौला के कन्ट्रोल रूम नम्बर-7991441311, 954416061 व 05265252469 पर कॉल की जा सकती है।

इसी प्रकार बाढ़ या तटबंधों की कटान सम्बन्धी सूचनाओं एवं सहायता के लिए बाढ़ खण्ड बलरामपुर द्वारा भी नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। बाढ़ खण्ड के कन्ट्रोल रूम के हेल्प लाइन नम्बरों 05263-232283 अथवा 7706881121 पर कॉल करके मदद ली जा सकती है।

बाढ़ के दौरान लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं की समस्या का सामना न करना पड़े, इसके लिए मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में भी कन्ट्रोल स्थापित किया गया है। सीएमओ ऑफिस के कन्ट्रोल रूम न० – 7704995639 एवं 9838616121 अथवा एम्बुलेन्स सेवा 108 कॉल पर सम्पर्क कर मदद ली जा सकती है।


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »