युवा मतदाताओं ने पीएम मोदी की जीत में प्रमुख भूमिका निभाई है – शैलेश कुमार सिंह शैलू

पचपेड़वा / बलरामपुर
कमर खान
नव मतदाता कार्यक्रम में विधानसभा गैसड़ी के पचपेड़वा ,एव भोजपुर संतरी में सैकड़ों युवा मतदाताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव संबोधन सुना।
विधानसभा गैसड़ी में पचपेड़वा लोकमान्य तिलक इंटर कालेज एवं गैसड़ी में भोजपुर संतरी में मुख्य अतिथि निवर्तमान विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलू एवं जगदम्बा सिंह शक्ति ब्लाक प्रमुख गैसड़ी की उपस्थिति में प्रधानमंत्री मोदी का लाइव प्रसारण सुना गया। पीएम मोदी के लाइव संबाद में संबोधन में राष्ट्रीय मतदाता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन भारत के जीवंत लोकतंत्र का जश्न मनाने का मौका है। यह उन लोगों को भी मतदाता के रूप में रजिस्ट्रेशन करने के लिए प्रोत्साहित करने का दिन जो अभी तक मतदाता नहीं बने हैं।
निवर्तमान विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलू ने उपस्थित नव मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि “युवा मतदाताओं ने पीएम मोदी की जीत में प्रमुख भूमिका निभाई है। केंद्र सरकार ने भी युवाओं के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं। नई शिक्षा नीति 36 साल बाद आई है, नए आईआईएम और आईआईटी बने हैं, डिजिटल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, एयरोस्पेस और ड्रोन सेक्टर तेजी से विकास कर रहा है, युवाओं को सरकार की योजनाओं से लगातार फायदा पहुंच रहा है। इस अवसर पर सैकड़ों युवा मतदाता एवं दर्जनों भाजपाई उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन अजय सैनी ने किया।