शहर के प्रतिष्ठित चाइल्ड स्पेशलिस्ट की पत्नी ने पति पर प्रताड़ित करने व मारपीट का आरोप लगाकर शहर कोतवाली में की शिकायत

शहर के प्रतिष्ठित चाइल्ड स्पेशलिस्ट की पत्नी ने पति पर प्रताड़ित करने व मारपीट का आरोप लगाकर शहर कोतवाली में की शिकायत, दोनों पक्षों ने दर्ज कराया मुकदमा
आजमगढ़ : दांपत्य जीवन में आई दूरिया को खत्म करने के लिए बाल रोग विशेषज्ञ चिकित्सक पति से बात करने के लिए भाईयों व रिश्तेदारों के साथ पहुंची पत्नी को देखते ही आक्रोशित चिकित्सक ने अपना आपा खो दिया। मामला हाथापाई तक पहुंच गया। चिकित्सक की पत्नी द्वारा पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी गई। दोनों पक्ष शहर कोतवाली पहुंच कर एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दिये। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मामला पूर्व में जिला महिला चिकित्सालय में शिशु रोग विशेषज्ञ रहे चिकित्सक का है जो वर्तमान में शहर कोतवाली के सामने स्थित बायपास बंधे पर अपना निजी चिकित्सालय चला रहे है।
सौम्या नारायण, पीड़िता
रविवार को दिन में शहर कोतवाली पहुंची महिला सौम्या नारायण ने बताया कि विगत 20 फरवरी 2011 को उनकी शादी इलाह में शहर के मातबरगंज क्षेत्र में निजी प्रैक्टिस करने वाले बाल रोग विशेषज्ञ डाक्टर नीरज शर्मा के साथ हुई थी। एक साल बाद चिकित्सक दंपती की संतान के रूप में एक पुत्री ने जन्म लिया, जिसकी उम्र इस समय 11 वर्ष हो गई है और वह अपने पिता के साथ रहती है। चिकित्सक की पत्नी का आरोप है कि किसी अन्य महिला के साथ अवैध सम्बन्ध होने के चलते बीते वर्ष 2019 से पति द्वारा उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। इस समय वह कथित महिला चिकित्सक पति के साथ रह रही है। पीड़िता सौम्या नारायण का आरोप है कि रविवार को वह अपने तीन भाईयों और दो रिश्तेदारों के साथ अपनी पुत्री से मिलने और दांपत्य जीवन में आई कटुता दूर करने से संबंधित वार्ता करने को पति के पास आई थी। कहा की हम सभी लोग चिकित्सक पति का इंतजार उनके अस्पताल पर कर रहे थे। दिन में करीब 12 बजे मेरे पति एक महिला के साथ अस्पताल पहुंचे तो मेरे रिश्तेदार उनके पासप हुंचे और मुझसे वार्ता कर मामले को निस्तारित करने की बात कही। तभी वो मेरा नाम सुनते ही आक्रामक हो गए और मारपीट शुरू कर दी फिर इसकी जानकारी होने पर मैंने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद हम दोनों पक्षों को थाने लाया गया।
शैलेंद्र लाल एसपी सिटी
इस मामले में एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया की चिकित्सक और उनकी पत्नी के बीच में तलाक को लेकर मामला न्यायालय में विचाराधीन है । इसके अलावा दोनों के बीच बच्चे के पजेशन को लेकर भी मामला विचाराधीन है। दोनों पक्षों का विवाद डॉक्टर के निजी हॉस्पिटल परिसर में हुआ था। दोनों पक्षों की ओर से तहरीर प्राप्त हुई है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामले में डॉक्टर नीरज शर्मा की पत्नी सौम्या नारायण की तहरीर पर डॉक्टर नीरज शर्मा समेत तीन लोगों के खिलाफ और डॉक्टर नीरज शर्मा की तहरीर पर मयंक राय, सौम्या नारायण व अन्य चार लोगों के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
आपको बता दें कि डॉक्टर नीरज शर्मा जब महिला चिकित्सालय में तैनात थे उसे समय भी वह कई बार विवादों में रहे हैं आए दिन मरीज के परिजनों से दुर्व्यवहार करते रहते थे। इसके अलावा पत्रकारों से भी उनका विवाद हो चुका है।