विद्यालय जा रहे किशोर को अज्ञात लोगों ने किया किडनैप, मौका पाकर भागा किशोर, बेहोश मिला
यूपी भदोही
येूपी के भदोही में जहाँ 16 वर्षीय रोहन यादव को मैजिक वाहन सवार कुछ लोगों ने नशीला पदार्थ सुंघाकर किडनैप कर लिया। यह तब हुआ जब युवक घर से निकलकर विद्यालय की ओर जा रहा था। पूरा मामला गोपीगंज थाना क्षेत्र के बिहरोजपुर गांव का है। हालांकि किडनैप किये किशोर को मैजिक सवार लोग जैसे ही ज्ञानपुर की तरफ बढ़ रहे थे, इसी दौरान उसे अचानक से होश आ गया और मौका पाकर किशोर गाड़ी से भाग निकला। स्थानीय लोगों ने जब किशोर को देखा तो वह बेहोशी की हालत में पड़ा था। तत्काल पुलिस को मामले की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोर को ज्ञानपुर स्थित महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय ले आई। जहां किशोर का उपचार चल रहा है। उधर बताया जा रहा है कि किशोर जैसे ही गाड़ी से भागा, अज्ञात अपरहण करने वाले लोग गाड़ी चालू कर भाग निकले। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है। और मामला संदिग्ध बताकर अभी कुछ भी बोलने से इनकार कर रही है।
उत्तर प्रदेश में किसी दिन ऐसा नहीं जाता हैजहां पर उत्तर प्रदेश की पुलिसअपराधियों और बदमाशों के केहौसले को पस्त ना करती हो मगर वहीं पर देखने वाली बात है बेखौफ हो कर स्कूली बच्चों कोअपहरण किया जाता है अब देखना है पुलिस उन पदमाशों को कब तक उनके काम के अंजाम को जेल की सलाखों तक पहुंचाएगी |
