सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की 99 वी जयंती

रिपोर्ट कमर खान
गैसड़ी / बलरामपुर : पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की 99 वी जयंती गैसड़ी विधानसभा के सभी बूथ़ पर में सुशासन दिवस के के रूप में मनाई गई निवर्तमान विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलू ने ब्लाक मुख्यालय गैसड़ी पर केक काटा।
विधानसभा गैसड़ी में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की जयंती सभी बूथो पर मनाई गई निवर्तमान विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलू ने चरनगहिया बूथ संख्या 27 पर आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धा सुमन अर्पित किए उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी को जयंती पर नमन करते हुए कहा कि भारत के लिए उनका योगदान अमिट है. अटल बिहारी वाजपेयी का नेतृत्व और दूरदृष्टि करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणास्रोत है।
ब्लाक मुख्यालय गैसड़ी पर आयोजित कार्यक्रम में निवर्तमान विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलू ने केक काटकर कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख जगदम्बा सिंह शक्ति, मंडल अध्यक्ष जगदम्बा ठाकुर, समेत भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ता एवं नगर पंचायत गैसड़ी के सभी वार्डों के सभासद उपस्थित रहे।