बगुलाहवा गांव के अब्दुर रहीम ने नीट मैं लहराया परचम गांव में खुशी का माहौल
1 min read
सिद्धार्थनगर यूपी
ईटवा थाना क्षेत्र बगुलाहव के एक होनहार छात्र ने नीट क्वालीफाई उतीण कर गांव सहित जिले का नाम रोशन किया है अब्दुर्रहीम ऑल इंडिया नीट उत्तीर्ण किया है।
ऑल इंडिया रैंक मैं अब्दुल रहीम ने720 मैं से635 हासिल किए उनका ऑल इंडिया रैंक 11945 रैंक है अब्दुर्रहीम की शिक्षा ललिता इंटर कॉलेज चौखड़ा मैं हुआ और उन्होंने हाई स्कूल इंटरमीडिएट के परीक्षा में अच्छे अंकों से पास किए थे
अब्दुर रहीम ने बताया कि हमारे सिलेक्शन का श्रेय मेरे माता-पिता है। नीट क्वालीफाई उत्तीर्ण करने पर बधाई देते हुए अब्दुल अजीम कौसर अली मुस्ताक अली आशिक अली मिठाई खिलाकर उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की है।
ब्यूरो रिपोर्ट सिद्धार्थनगर