दो बहनों ने नीट में लहराया परचम, गांव में खुशी का माहोल
1 min read
सिद्धार्थनगर यूपी
एक ही गांव के दो होनहार ने नीट उत्तीर्ण कर बढ़ाया मान गांव में खुशी का माहौल
डुमरियागंज एमबीबीएस मैं प्रवेश के लिए जारी हुए नीट के परिणाम मैं जिले के छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है तहसील क्षेत्र के ग्राम टिकरिया मे दो होनहारों ने नीट उत्तीर्ण कर गांव सहित जिले का नाम रोशन किया है दोनों सगी बहन है
टिकरिया निवासी डॉ अब्दुल हक की बेटी रूमैसा अजरा और उनैसा वरदा नीट क्वालीफाई उत्तीर्ण की है
रूमैसा अजरा ने 21000 रैंक हासिल की है उनैस वरदा ने 5408 वीं रैंक हासिल की।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अब्दुल अली सुफियान अख्तर अब्दुल नूर अब्दुल जाहिद जहीर रहमानी डॉ अब्दुल हक मिठाई खिलाकर उज्जवल भविष्य की कामना की है।
ब्यूरो रिपोर्ट सिद्धार्थनगर