मा० विधायकगण की उपस्थिति में बाढ़ राहत एवं बचाव हेतु पूर्व तैयारियों के संबंध में बैठक संपन्न
बलरामपुर यूपी
दिनांक 8 जून 2023
बलरामपुर : बाढ़ राहत एवं बचाव कार्य हेतु पूर्व तैयारियों के संबंध में बैठक मा० विधायक बलरामपुर पल्टूराम, मा० विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला, मा० विधायक उतरौला रामप्रताप वर्मा, मा० विधायक गैसड़ी एसपी यादव, चेयरमैन नगरपालिका बलरामपुर धीरेंद्र प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य की उपस्थिति में संपन्न हुई।

बैठक में मा० विधायकगणो ने कहा की बाढ़ से बचाव के लिए बरसात पूर्व बंधो की मरम्मत एवं बाढ़ चौकिया, बाढ़ सुरक्षा समिति का संचालन कर दिया जाए। माननीय विधायक गणों ने बाढ़ को लेकर अपने क्षेत्र से संबंधित समस्याओं से संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सभी कार्य समय से पूर्ण करा लिए जायेंगे।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रदीप कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव, तीनों तहसीलों के उप जिलाधिकारी, अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड जेके लाल, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी,अधिशासी अभियंता सरयू नहर, राप्तीनगर, आपदा विशेषज्ञ अरुण कुमार सिंह, आपदा सहायक राजेश कुमार व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट कमर खान
